नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025।
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद शुरू हुआ विवाद अब और गहराता जा रहा है। ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा।
दरअसल, भारतीय टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। अब नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए नई शर्त रख दी है।
नकवी की शर्त – कप्तान सूर्यकुमार आएं ACC दफ्तर
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में हुई एसीसी की बैठक में जब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की मांग रखी, तो नकवी ने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है, तो उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से एसीसी के कार्यालय आकर इसे लेना होगा।”
बैठक में इस मामले पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। जीत के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि भारतीय टीम "ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी जो उस देश का प्रतिनिधित्व करता है जिसने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ा है।"
सैकिया ने यह भी आरोप लगाया कि नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाकर खेल भावना के विपरीत काम किया है।
बीसीसीआई की आपत्ति
सैकिया ने एएनआई से कहा, “हमने एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह सज्जन ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी नवंबर में दुबई में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में बीसीसीआई इस मुद्दे पर औपचारिक और कड़ा विरोध दर्ज कराएगा। बीसीसीआई को उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द भारत को सौंप दी जाएगी।