अररिया/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीमांचल के अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष, विशेष रूप से आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि,
“कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन — यही जंगलराज की पहचान है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पहले चरण में मतदान के दौरान जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है, और अब दूसरे चरण में यह जनसमर्थन और भी मजबूत दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के कोने-कोने से मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि जनता एक बार फिर एनडीए सरकार चाहती है।
🔹 “फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन”
मोदी ने कहा कि बिहार की माताएं-बहनें और नौजवान सुशासन और स्थिर सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“बिहार की जनता कह रही है — फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार। नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिखकर रखो — आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।”
प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक के जंगलराज में बिहार का विकास ठहर गया था।
“जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड जीरो है। तब बिहार को सिर्फ लूटा गया, जनता की उम्मीदों को रौंदा गया। नीतीश जी ने मेहनत से बिहार को अंधकार से बाहर निकाला।”
उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार के दौरान बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है।
“पटना में IIT, बोधगया में IIM, पटना में AIIMS, दरभंगा AIIMS, भागलपुर में IIIT, और चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी — ये सब बिहार के विकास की नई पहचान हैं।”
🔹 “RJD और कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में जुटे हैं”
मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा,
“NDA सरकार देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने में जुटी है, जबकि RJD और कांग्रेस इन्हें बचाने के लिए हर तरह के झूठ फैला रहे हैं। ये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और RJD को देश की आस्था और संस्कृति से कोई सरोकार नहीं है।
“कांग्रेस के नामदार छठी मईया की पूजा को ड्रामा कहते हैं। यह बिहार की आस्था का अपमान है। हमारी माताएं-बहनें छठी मईया की आराधना करती हैं, तो इन्हें परेशानी होती है।”
🔹 “कांग्रेस-आरजेडी के रिश्तों में दरार”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन सिर्फ सत्ता के लालच पर टिका है। उन्होंने दावा किया कि दोनों दलों के बीच अब खुलकर मतभेद सामने आ चुके हैं।
“कांग्रेस ने अब अपने उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को ही RJD के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं। चुनाव नतीजों के बाद इनका झगड़ा और बढ़ेगा।”
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के लिए NDA पर भरोसा बनाए रखेगी और एक बार फिर मजबूत जनादेश देगी।