Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

राज्य / बिहार

बिहार: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, ट्रक–डंफर टक्कर के बाद लगी आग

Blog Image
902

बिहार के किशनगंज जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बेकाबू डंफर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिसमें दो ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-327ई पर गंभीरगढ़ चौक के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, बगहा से चावल लोड कर असम जा रहा ट्रक सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंफर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों के केबिन आग की लपटों में घिर गए। स्टेयरिंग पर बैठे ड्राइवर बाहर नहीं निकल सके और केबिन में ही फंसकर उनकी मौत हो गई। ट्रक में मौजूद एक खलासी की भी आग में झुलसकर मौत हो गई।

चालक नहीं निकल पाए, खलासी घायल

हादसे में ट्रक खलासी मोहम्मद शाहिद किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया। शाहिद ने बताया कि वह अपने चालक धर्मेंद्र सिंह (45), निवासी बाबू टोला, बेतिया के साथ बगहा से चावल लेकर असम जा रहे थे। गंभीरगढ़ चौक के पास सामने से आ रही बोल्डर लदी डंफर अचानक बेकाबू होकर उनके ट्रक से टकरा गई।

दमकल की टीम ने बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही सुखानी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही पौआखाली और ठाकुरगंज से आई अग्निशमन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाला गया। इस दौरान एनएच-327ई पर लंबा जाम लग गया और काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार ने दो चालकों और एक अन्य व्यक्ति की आग से जलकर मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह हादसा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही से होने वाले जानलेवा जोखिमों की ओर इशारा करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post