छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा के वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए, जबकि बहादुरी से मुकाबला करते हुए DRG के 2 जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बस्तर रेंज के IG पी. सुंदरराज ने बताया कि यह संयुक्त ऑपरेशन CRPF, CoBRA और DRG की संयुक्त टीम ने किया। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। सुबह घने जंगलों में नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
ऐसे शुरू हुआ मुठभेड़ का सामना
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को वेस्ट बस्तर के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी। टीम जैसे ही इलाके में घुसी, नक्सलियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी।
कुछ ही मिनटों में दोनों तरफ से भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
ऑपरेशन में शामिल फोर्स
-
DRG (District Reserve Guard)
-
STF (Special Task Force)
-
CoBRA (CRPF की एलीट यूनिट)
-
CRPF जवान
इन सभी यूनिटों की जॉइंट टीम ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बनाते हुए जंगल में आगे बढ़कर अभियान जारी रखा।
अब तक कितने नक्सली मारे जा चुके हैं?
अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक 268 नक्सलियों का खात्मा किया जा चुका है—
-
239 केवल बस्तर डिवीजन में
-
27 गरियाबंद (रायपुर डिवीजन) में
-
2 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (दुर्ग डिवीजन) में
बस्तर डिवीजन में बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत कुल 7 जिले आते हैं, जहां नक्सल गतिविधियों पर सुरक्षा बलों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है।