बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उन महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनका व्यवसाय या रोजगार बेहतर ढंग से चल रहा है।
इस योजना के तहत कई महिलाएं पहले ही 10 हजार रुपये नकद सहायता प्राप्त कर चुकी हैं। राज्यपाल ने कहा कि अब सरकार ऐसे सफल स्व-रोजगार करने वाली महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी, ताकि वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें और अधिक रोजगार के अवसर पैदा हों।
रोजगार सृजन पर होगा फोकस
18वीं विधानसभा के गठन के बाद राज्यपाल के इस पहले संबोधन में सरकार की प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।
यह एनडीए सरकार का प्रमुख चुनावी वादा रहा है।
हर घर की छत पर लगेंगे सोलर पैनल
राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश के सभी इच्छुक घरों की छत पर सरकार सोलर पैनल लगवाने की योजना पर अमल करेगी। इससे ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा और उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी।
सरकार का फोकस: ‘न्याय के साथ विकास’
30 मिनट के भाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास कार्यों को “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार नीतियाँ लागू कर रही है।
राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि
संयुक्त सत्र से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजकीय समारोह में दोनों ने राजेंद्र चौक पर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया और स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कातने वाली महिलाओं को साड़ी वितरित कर सम्मानित किया।
इसके बाद वे राजेंद्र घाट स्थित समाधि स्थल पहुंचे, जहाँ उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।