मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले एलाइटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार, 15 दिसंबर को कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 114.84 रुपये पर। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा, जब शेयर अपर सर्किट में रहा। शेयर में यह उछाल कंपनी को मिले बड़े लंबी अवधि के एक्सपोर्ट ऑर्डर के बाद आया है, जिसकी कुल वैल्यू 97.35 मिलियन डॉलर यानी करीब 875 करोड़ रुपये है।
875 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट कांट्रैक्ट
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे यूएई स्थित यूवी इंटरनेशनल ट्रेड एफजेडई से दो साल का सप्लाई कांट्रैक्ट मिला है। इस समझौते के तहत एलाइटकॉन इंटरनेशनल सिगरेट, प्रीमिक्स ब्लेंड, हुक्का तंबाकू, स्मोकिंग मिक्सचर और अन्य तंबाकू उत्पादों की आपूर्ति करेगी।
कांट्रैक्ट में एक साल की लॉक-इन अवधि तय की गई है और पूरी अवधि के दौरान निर्यात की मात्रा स्थिर रहेगी। यह समझौता 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और दो वर्षों तक वैध रहेगा।
कंपनी का बयान
कंपनी का कहना है कि यह लंबी अवधि का सौदा उत्पादन क्षमता के बेहतर उपयोग, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स प्लानिंग को मजबूत करेगा। साथ ही इससे मिडिल ईस्ट के बाजारों में एलाइटकॉन की स्थिति और मजबूत होगी, जहां तंबाकू उत्पादों की मांग लगातार बनी हुई है।
एलाइटकॉन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक विपिन शर्मा ने कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के उत्पादों की वैश्विक मांग को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह कांट्रैक्ट कंपनी को निर्यात को लेकर बेहतर विजिबिलिटी देगा और क्षमताओं के कुशल उपयोग में मदद करेगा।
कांट्रैक्ट का क्रियान्वयन
इस कांट्रैक्ट के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई गोल्डन क्रायो प्राइवेट लिमिटेड को एलाइटकॉन इंटरनेशनल की ओर से उत्पादों के निर्माण, भंडारण, हैंडलिंग और शिपमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
एलाइटकॉन इंटरनेशनल ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2FY26) में शानदार नतीजे दर्ज किए। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 318% की उछाल के साथ 2,192.09 करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं, शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 63% बढ़कर 117.20 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री 581% बढ़कर 3,735.64 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 195% बढ़ा है।
शेयर का प्रदर्शन
एलाइटकॉन इंटरनेशनल का शेयर वर्ष 2025 में अब तक करीब 1000% और पिछले एक साल में 1,200% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीनों में शेयर 119% चढ़ा है। हालांकि हालिया महीनों में इसमें दबाव देखने को मिला था। पिछले तीन महीनों में शेयर 38% और पिछले एक महीने में 15% तक गिरा था।
दिसंबर महीने में अब तक यह शेयर करीब 33% चढ़ चुका है, जबकि इससे पहले सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल शेयर के प्रदर्शन से संबंधित है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।