ग्वालियर, मध्य प्रदेश:
ग्वालियर में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती हुई यात्री बस अचानक आग का गोला बन गई। गुड़गांव से पन्ना जा रही इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे। चालक की सतर्कता और त्वरित निर्णय की वजह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 12 बजे, UP93 CT-6747 नंबर की वीडियो कोच बस जब पुरानी छावनी क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही थी, तभी बस के एक पहिए से अचानक चिंगारी निकलते देख चालक को खतरे का अंदेशा हुआ।
-
चालक ने बिना देर किए तुरंत बस को हाईवे किनारे रोक दिया।
-
इसके बाद उन्होंने सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए सतर्क किया और खुद भी यात्रियों की मदद में लग गए।
कुछ ही क्षणों में बस के पहिए से उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी बस लपटों में घिर गई। कुछ मिनटों में बस का ढांचा जलकर राख हो गया।
सभी यात्री सुरक्षित, बड़ी त्रासदी टली
हादसे के समय बस में सवार यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे। गर्म चिंगारी देखकर अगर चालक समय रहते बस न रोकते, तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
-
सौभाग्य से 45 के 45 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
-
किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
दमकल और पुलिस ने नियंत्रित की आग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची।
-
दमकल दल ने आग पर काबू पाया,
-
और पुलिस ने हाईवे पर यातायात को नियंत्रित किया।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि चालक की सतर्कता ने दर्जनों जानें बचा लीं। घटनास्थल पर जांच जारी है कि आग चिंगारी से कैसे भड़की।