इंदौर। गुरुवार सुबह लसूड़िया इलाके में एक भयानक हादसा हुआ जब कांग्रेस नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल के पेंटहाउस में आग लग गई। इस घटना में प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या (15) गंभीर रूप से झुलस गई और उन्हें तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, प्रवेश अग्रवाल का पेंटहाउस सौम्या महिंद्रा कार शोरूम के ऊपर था, जहां उनका परिवार रहता था। आग लगने के समय घर में प्रवेश अग्रवाल, उनकी पत्नी श्वेता और दोनों बेटियां सौम्या और मायरा (10) मौजूद थीं। घटना के दौरान डिजिटल लॉक और एसी की वजह से तुरंत बाहर निकलना मुश्किल हो गया। गार्ड्स ने पत्नी और छोटी बेटी मायरा को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन प्रवेश अग्रवाल और उनकी बड़ी बेटी धुएं में फंस गए।
पुलिस और दमकल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद प्रवेश अग्रवाल और उनकी बेटी को बाहर निकाला गया। उन्हें सीपीआर देकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। उनकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग की शुरुआत पेंटहाउस में स्थापित अखंड दीपक से हुई हो सकती है। पास ही स्टोर रूम होने के कारण आग तेजी से फैली।
कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया कि आग लगने पर प्रवेश अग्रवाल ने पहले अपनी पत्नी और छोटी बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद वे अपनी बड़ी बेटी को बचाने गए, और उसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
प्रवेश अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे और उनकी राजनीति देवास क्षेत्र से जुड़ी रही है। उन्होंने देवास शहर की विधानसभा सीट और महापौर पद के लिए भी चुनावी दावेदारी की थी।