बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विभागों का आवंटन होने के बाद शनिवार को कई मंत्रियों ने अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचकर कामकाज की शुरुआत भी कर दी थी। अब सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन और परिवहन विभाग के संभावित मंत्री श्रवण कुमार अपने विभागों का चार्ज संभाल सकते हैं।
शनिवार को ही पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने औपचारिक रूप से अपने कार्यभार संभाल लिए थे। पदभार संभालते ही मंत्री सक्रिय मोड में दिखाई दिए।
पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने विभाग में पारदर्शिता, समयबद्ध कार्य और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
आज नगर विकास विभाग के मंत्री के तौर पर नितिन नवीन आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी ओर से कहा गया है कि कार्यभार संभालने के बाद 2025–2030 का रोडमैप तैयार किया जाएगा, ताकि शहरी विकास के नए लक्ष्यों को गति दी जा सके।
इधर, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीतीश सरकार के एक अन्य वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार आज परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनुमान है कि वे दोपहर 12:30 बजे के बाद पदभार ग्रहण करेंगे।
नई सरकार के मंत्रियों के लगातार चार्ज लेने के साथ ही नीतीश सरकार की कार्यशैली और प्राथमिकताओं की दिशा साफ होती दिख रही है।