मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किस्मत ने दो गरीब युवाओं पर एकाएक मेहरबानी दिखाई है। लगातार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे 24 वर्षीय सतीश खटीक और 23 वर्षीय साजिद मोहम्मद को खदान से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का हीरा मिला है। दोनों ने गरीबी से निकलने की उम्मीद में 20 दिन पहले खदान लीज पर ली थी, और अब उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई है।
15.34 कैरेट का मिला कीमती हीरा
हीरा अधिकारी रवि पटेल के अनुसार, युवाओं को मिला रत्न 15.34 कैरेट का है और इसकी कीमत नीलामी में 50 लाख रुपये से भी अधिक पहुंच सकती है। दोनों युवकों ने हीरे को तुरंत पन्ना हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।
खदान लीज लेकर किस्मत आजमाने निकले थे दोनों युवा
रानीगंज मोहल्ला निवासी सतीश और साजिद ने कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र की उथली खदान का पट्टा लिया था।
-
सतीश एक मीट शॉप चलाता है
-
साजिद फलों के ठेले पर काम करता है
दोनों अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और अपनी बहनों की शादी के लिए पैसे जुटाने की कोशिश में थे। साजिद के दादा और पिता भी वर्षों तक खदान में किस्मत आजमाते रहे, लेकिन उन्हें कभी बड़ी सफलता नहीं मिली।
20 दिन में मिली जिंदगी बदलने वाली सफलता
दोस्तों ने खदान की खुदाई शुरू की और सिर्फ 20 दिनों में ही उन्हें बड़ी सफलता मिल गई। अधिकारियों के अनुसार, मिला हुआ हीरा ‘जैम क्वालिटी’ का है, यानी उच्च गुणवत्ता वाला। इसे जल्द ही नीलामी में रखा जाएगा और प्राप्त राशि दोनों युवाओं में बराबर बांटी जाएगी।
सबसे पहले बहनों की शादी करेंगे
दोनों ने बताया कि वे नीलामी की रकम मिलने के बाद सबसे पहले अपनी बहनों की शादी करेंगे। इसके बाद वे अपने छोटे-छोटे कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
साल का सबसे उम्दा हीरा
विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने इसे इस साल मिला अब तक का सबसे बेहतरीन हीरा बताया है। यह सफलता पन्ना जिले में एक बार फिर साबित करती है कि यहां की धरती मेहनतकश लोगों की किस्मत पलटने की ताकत रखती है।
दोनों युवाओं की यह उपलब्धि अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।