इंदौर। इंदौर की 22 वर्षीय छात्रा श्रद्धा तिवारी बीते एक सप्ताह तक लापता रहने के बाद घर लौट आई है। हैरानी की बात यह है कि घर से भागने के बाद उसने उस लड़के से शादी कर ली, जिसका नाम उसे पहले तक पता नहीं था।
घर से अचानक गायब
श्रद्धा, जो गुजराती कॉलेज की छात्रा है, 22 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गई थी। एमआईजी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी खोज शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा लोटस चौराहे पर दिखाई दी थी।
पुलिस ने जांच के दौरान श्रद्धा की बहन और उसके प्रेमी सार्थक से पूछताछ की। पता चला कि श्रद्धा सार्थक से प्रेम संबंध रखती थी, लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था। इसके चलते उसने घर छोड़ने का फैसला किया।
रेलवे स्टेशन से अनजान युवक से मुलाकात
घर से भागने के बाद श्रद्धा रेलवे स्टेशन गई और सार्थक को बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इस दौरान ट्रेन से रतलाम जाते समय उसकी मुलाकात करणदीप नाम के लड़के से हुई। करणदीप इलेक्ट्रीशियन का काम करता है और कॉलेज में कई बार बिजली की मरम्मत के लिए आता था।
श्रद्धा ने कहा कि ट्रेन में हुई मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपनाने का निर्णय लिया और महेश्वर में रविवार को मंदिर में शादी कर ली।
श्रद्धा का बयान
मीडिया से बातचीत में श्रद्धा ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। सार्थक से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह स्टेशन पर नहीं आया। मैंने जान देने का विचार किया था, लेकिन करणदीप ने मुझे बचाया और अकेला नहीं छोड़ा। मैंने उससे पूछा कि क्या वह मुझसे शादी करेंगे और उसने हां कहा।”
श्रद्धा ने बताया कि अब वह करणदीप के घर गई और उनके परिवार ने उसे अपना लिया है। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले को स्वेच्छा से हुई शादी के तौर पर दर्ज किया गया है।