भोपाल के इंद्रपुरी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तुरंत महादेव मंदिर में मंगलवार, 14 जनवरी को 14वां शिखर स्थापना दिवस भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान शिव का विशेष अभिषेक, महाआरती और भजन-कीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य गुड्डू अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018 से प्रत्येक सोमवार मंदिर समिति और जनसहयोग से दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भंडारे का नियमित आयोजन किया जा रहा है। शिखर स्थापना दिवस के मौके पर यह सेवा और भी भव्य रूप में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि पूरे दिन भंडारा और प्रसादी वितरण मंदिर परिसर में जारी रहेगा, ताकि सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान भोपाल के प्रसिद्ध गायक और गायिकाओं द्वारा भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से हलवा, पूरी, चना और तिल के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
तुरंत महादेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं शीघ्र फल देती हैं। इसी विश्वास के कारण यह मंदिर भोपाल में आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है और नियमित रूप से धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।