मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार तड़के गोरखपुर स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह करीब चार बजे सीएम योगी ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और लाखों भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इधर, प्रयागराज के संगम में भी मकर संक्रांति के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान के मुताबिक करीब 36 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
वहीं दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती का आज 70वां जन्मदिन भी है। इस अवसर को पार्टी ने प्रदेश भर में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया। 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा ने इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी लिया है, जिसके तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।