वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में करीब 19 प्रतिशत उछलकर 518.40 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया। शेयर में यह तेजी कंपनी को ₹1330 करोड़ के बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खबर के बाद आई।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसकी सब्सिडियरी एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एक जॉइंट वेंचर को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट मुंबई शहर में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े हैं और इनकी कुल वैल्यू करीब ₹1330 करोड़ है।
जॉइंट वेंचर में एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है, जबकि 29 प्रतिशत हिस्सेदारी मैसर्स जिगर ट्रांसपोर्ट कंपनी और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी एमके एंटरप्राइजेज के पास है। दोनों कॉन्ट्रैक्ट 7 साल की अवधि के लिए हैं। इनमें से एक कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू लगभग ₹684 करोड़ और दूसरे की ₹646 करोड़ बताई गई है।
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल ने अपने बयान में कहा कि ये प्रोजेक्ट मुंबई के म्युनिसिपल वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। इससे सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी और कचरे को तय लैंडफिल साइट्स तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित होगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि ये कॉन्ट्रैक्ट किसी भी तरह के रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के दायरे में नहीं आते हैं।
तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। हालांकि, लंबी अवधि की बात करें तो बीते एक साल में एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल का शेयर करीब 25 प्रतिशत कमजोर भी हुआ है। सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.09 प्रतिशत रही।
वित्तीय मोर्चे पर, सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 8.52 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 25 लाख रुपये दर्ज किया गया। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 35.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.19 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जोस जैकब ने कहा कि BMC से मिले ये दो अहम कॉन्ट्रैक्ट भारत के शहरी बाजारों में बड़े पैमाने पर म्युनिसिपल वेस्ट ऑपरेशंस में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई हमेशा से समूह के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है और नए कॉन्ट्रैक्ट शहर के साथ कंपनी की लंबी साझेदारी को और मजबूत करेंगे। सात साल की अवधि वाले ये कॉन्ट्रैक्ट रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ स्टेकहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक और सस्टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।