भोपाल — राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। आईबीडी हॉलमार्क सिटी शॉपिंग मॉल में सेकंड फ्लोर पर बने एलाइट ब्यूटी पार्लर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में पास का जिम भी आ गया। घटना के समय पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
प्रत्यक्षदर्शी आदित्य भारद्वाज के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही दुकान का शटर उठाया गया, अंदर धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। इस बीच फायर स्टेशन को सूचना दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने तक पार्लर पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था।
आसपास के दुकानदार भी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद करने लगे। पार्लर में मौजूद सोफा, कुर्सियां, पर्दे, AC, पंखे और अन्य मशीनें जल्दी जलने वाली सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों का नुकसान हुआ है।
जिम में भी फैल गई थी आग
ब्यूटी पार्लर के बिल्कुल पास स्थित जिम भी आग की लपटों की चपेट में आ गया था। जिम संचालक अभय राज सिंह परिहार ने बताया कि दमकल की त्वरित कार्रवाई से वहां की आग भी बुझा ली गई, नहीं तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था।
6 फ्लोर का मॉल, 50–60 दुकानें
आईबीडी इम्पोरिया सिटी मॉल 6 मंजिला है, जिसमें 50 से 60 दुकानें हैं। आग लगने के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार भी आग बुझाने में जुटे रहे ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।