भोपाल:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज डकैती का मामला सामने आया है। शहर की पॉश कॉलोनी सूरज नगर में आधी रात को चोरों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की, फिर वारदात वाले दिन गार्ड डॉग्स को मीट फेंककर भटकाया, दीवार फांदी और घर के भीतर घुसकर करीब 18 लाख रुपये नकद और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि चोर इससे पहले भी कई दिनों तक इलाके में घूमते रहे। जानकारों के अनुसार, इस तरह की वारदात इस इलाके में पहली बार हुई है।
परिवार इलाज के लिए बाहर था
यह घर एयरपोर्ट रोड स्थित सूरज नगर कॉलोनी में रहने वाले सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव का है। घटना के समय वह अपने परिवार के साथ इंदौर इलाज के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।
पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे चोर
चोरों की तैयारी इतनी पुख्ता थी कि चोरी किए गए सामान को ले जाने के लिए वे अपने साथ लोडर ट्रक भी लेकर आए थे। घर के भीतर से कीमती सामान निकालकर उसे सीधे वाहन में लादा गया और बिना किसी शक के फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इलाके में पुलिस गश्त न होने का भी चोरों ने फायदा उठाया।
देर रात हुई वारदात
यह घटना 25–26 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1:15 बजे से 3:45 बजे के बीच हुई मानी जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और कई एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस अलर्ट, जांच जारी
वारदात के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। अधिकारियों के अनुसार,
-
संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं
-
लोडर वाहन का भी पता लगाया जा रहा है
-
पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं
यह मामला राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।