Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

बिजनेस

IPO Listing: 86 रुपये का शेयर 69 रुपये पर लिस्ट, पहले दिन निवेशकों को 20% का नुकसान

Blog Image
901

Sundrex Oil Company IPO Listing:
सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग निवेशकों के लिए निराशाजनक रही। कंपनी के शेयर मंगलवार, 30 दिसंबर को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 20% नीचे लिस्ट हुए। शेयर का IPO प्राइस 86 रुपये प्रति शेयर था, जबकि लिस्टिंग 68.80 रुपये पर हुई। इस तरह निवेशकों को पहले ही दिन करीब 20% का नुकसान उठाना पड़ा। कमजोर शुरुआत के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹92.15 करोड़ रहा।

लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस शेयर को लेकर उत्साह ठंडा पड़ चुका था और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) शून्य पर आ गया था। यह संकेत था कि निवेशक लिस्टिंग को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं।


ग्रे मार्केट ने पहले ही दे दिए थे संकेत

Investorgain के अनुसार, लिस्टिंग से पहले सनड्रेक्स ऑयल कंपनी के अनलिस्टेड शेयर IPO प्राइस यानी ₹86 पर ही ट्रेड कर रहे थे, जिससे साफ था कि कोई प्रीमियम नहीं बचा है। दिलचस्प बात यह है कि IPO खुलने से एक दिन पहले तक GMP करीब 19–20% तक पहुंच गया था, लेकिन बुक बिल्डिंग शुरू होते ही इसमें गिरावट आने लगी। IPO Watch के आंकड़े भी यही दर्शाते हैं कि लिस्टिंग से पहले बाजार में शेयर प्राइस पर कोई प्रीमियम नहीं था।


IPO के बारे में पूरी डिटेल

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए ₹32 करोड़ जुटाने के उद्देश्य से IPO लॉन्च किया था। प्राइस बैंड ₹81–₹86 प्रति शेयर तय किया गया था।
न्यूनतम 3,200 शेयरों के लिए आवेदन अनिवार्य था, जिसके लिए ऊपरी प्राइस पर लगभग ₹2.75 लाख का निवेश करना पड़ता। इसके बाद 1,600 शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकती थी।

सनड्रेक्स ऑयल कंपनी का IPO 22 से 24 दिसंबर तक खुला रहा और इस दौरान यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों की भागीदारी सबसे अधिक रही, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से को लगभग 2 गुना तक सब्सक्राइब किया।


IPO की रकम का इस्तेमाल कहाँ होगा?

कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से:

  • वर्किंग कैपिटल की जरूरतों

  • कैपिटल एक्सपेंडिचर

  • सिक्योर्ड व अनसिक्योर्ड लोन के आंशिक या पूर्ण भुगतान

  • जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों

  • एवं IPO से जुड़े खर्चों

को पूरा करने में किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post