Castrol India के शेयरों में बुधवार को जोरदार उछाल देखने को मिला। वजह बनी BP (ब्रिटिश पेट्रोलियम) की वह सहमति, जिसके तहत वह Castrol India में अपनी 65% मेजॉरिटी हिस्सेदारी बेचने पर राजी हो गई है। इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह दिखा और शेयर इंट्रा-डे में करीब 9% तक उछल गए।
बीएसई पर Castrol India का शेयर दिन के कारोबार में 8.93% की तेजी के साथ ₹202.50 तक पहुंच गया था। बाद में मुनाफावसूली के चलते भाव कुछ नरम पड़े, लेकिन शेयर अब भी 6.24% की मजबूती के साथ ₹197.50 पर कारोबार करता दिखा।
Stonepeak को बिकेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी
BP अपनी 65% हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म Stonepeak को बेचने जा रही है। यह सौदा करीब $1000–1010 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर होने की उम्मीद है। BP के मुताबिक, इस डील से उसे लगभग $600 करोड़ की नेट इनकम होगी, जिसमें डिविडेंड पेमेंट भी शामिल है।
कंपनी ने बताया कि इस रकम का इस्तेमाल शुद्ध कर्ज (नेट डेट) घटाने, बैलेंस शीट मजबूत करने और अपने डाउनस्ट्रीम ऑपरेशंस पर फोकस बढ़ाने के लिए किया जाएगा। यह सौदा रेगुलेटरी मंजूरियों के अधीन है और इसके 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।
EV/EBITDA मल्टीपल और रणनीतिक असर
डील के तहत Castrol India की एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 8.6 गुना EV/LTM EBITDA आंकी गई है। BP का कहना है कि यह सौदा उसके स्ट्रैटेजिक रिव्यू का हिस्सा है, जिससे पोर्टफोलियो को सरल बनाया जाएगा और कोर बिजनेस पर फोकस बढ़ेगा।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर एक नजर
सितंबर तिमाही के अंत तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, Castrol India में BP की भारतीय इकाई की हिस्सेदारी 51% थी।
अन्य प्रमुख निवेशकों में Life Insurance Corporation of India (LIC) की 10.05% हिस्सेदारी, सिंगापुर सरकार की 1.33% होल्डिंग शामिल है। इसके अलावा, करीब 16.60% हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों के पास है, जबकि म्यूचुअल फंड्स और बीमा कंपनियों की संयुक्त हिस्सेदारी भी उल्लेखनीय है।
एक साल में शेयरों का प्रदर्शन
Castrol India का शेयर 28 जनवरी 2025 को ₹162.80 के एक साल के निचले स्तर पर था। इसके बाद महज दो महीनों में यह करीब 54.79% उछलकर 6 मार्च 2025 को ₹252 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया।
विश्लेषकों की राय पर नजर डालें तो 6 में से 4 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Buy’ और 2 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है। इसका उच्चतम टारगेट प्राइस ₹260 और न्यूनतम ₹211 बताया गया है।
BP की हिस्सेदारी बिक्री की खबर ने न सिर्फ Castrol India के शेयरों को रफ्तार दी है, बल्कि आने वाले समय में कंपनी के स्वामित्व और रणनीति में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए हैं।