Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

बिजनेस

Union Bank of India ने घटाईं ब्याज दरें, होम–कार–पर्सनल लोन की EMI होगी कम

Blog Image
908

घर खरीदने, गाड़ी लेने या पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेने की सोच रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। Union Bank of India ने अपने चुनिंदा रिटेल लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 18 दिसंबर 2025 से लागू हो गई हैं, जिससे ग्राहकों की मासिक EMI में कमी आएगी।

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब हालिया मौद्रिक नीति के तहत Reserve Bank of India (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है। इसी के बाद कई बैंक अपने लोन सस्ते कर रहे हैं। इससे पहले SBI, HDFC बैंक और केनरा बैंक भी ब्याज दरें घटा चुके हैं।

होम लोन हुआ सस्ता

यूनियन बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसके बाद होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.15% सालाना हो गई है, जो पहले 7.45% थी। इससे घर खरीदने वालों की EMI कम होगी और लोन लेना अपेक्षाकृत आसान हो जाएगा।

कार लोन पर भी राहत

कार या अन्य वाहन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। बैंक ने कार लोन की ब्याज दर में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब कार लोन की शुरुआती दर 7.50% सालाना होगी, जो पहले 7.90% थी।

पर्सनल लोन में सबसे बड़ी कटौती

सबसे ज्यादा राहत पर्सनल लोन लेने वालों को मिली है। बैंक ने पर्सनल लोन की ब्याज दर में 160 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती की है। अब इसकी शुरुआती दर 8.75% सालाना हो गई है, जो पहले 10.35% थी। इससे मेडिकल खर्च, शादी या अन्य निजी जरूरतों के लिए लोन लेने वालों की EMI में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।

ग्रीन लोन पर अतिरिक्त छूट

यूनियन बैंक ग्रीन फाइनेंस को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन होम लोन और ग्रीन व्हीकल लोन पर 0.10% सालाना की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है।

RBI की रेपो रेट कटौती का असर

गौरतलब है कि RBI ने 5 दिसंबर 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। यह 2025 में चौथी कटौती थी और पूरे साल में कुल 1.25% की कमी हो चुकी है। इसी के चलते बैंक ग्राहकों को सस्ते लोन का लाभ दे रहे हैं।

हालांकि, बैंक ने स्पष्ट किया है कि ये ब्याज दरें ग्राहकों की क्रेडिट प्रोफाइल, पात्रता और अन्य शर्तों पर निर्भर करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post