घने कोहरे ने मंगलवार को Yamuna Expressway पर कहर बरपाया। एक्सप्रेसवे पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसों के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
जेवर क्षेत्र में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर
पहली घटना Jewar कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा अंडरपास के पास हुई। यहां तड़के रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में 26 वर्षीय रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई चंद्रमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, रोहित और चंद्रमोहन Aligarh के रहने वाले थे और Delhi के मुंडका इलाके में एक निजी कंपनी में काम करते थे। दोनों भाई सुबह दफ्तर जाते समय हादसे का शिकार हो गए। घायलों को एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों ने जेवर के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया।
सबौता कट पर महिला की मौत
दूसरी घटना सबौता कट के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से गुंजन नामक महिला की मौत हो गई। वह अपने पति सोनू के साथ बाइक से दिल्ली जा रही थीं। हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
दनकौर में डबल डेकर बस हादसा
तीसरी बड़ी घटना Dankaur क्षेत्र में हुई। 25 यात्रियों को लेकर Noida से Kanpur जा रही एक डबल डेकर बस तड़के करीब 3:30 बजे घने कोहरे के कारण सामने चल रहे एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर के बाद पीछे से एक अन्य ट्रक भी बस से भिड़ गया।
इस हादसे में बस सवार यात्रियों को तो कोई चोट नहीं आई, लेकिन चालक, परिचालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घने कोहरे को हादसों की मुख्य वजह बताया है और वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।