मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। अपने आगमन के बाद उन्होंने फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। यह ऑडिटोरियम सैनिक स्कूल प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार द्वारा तैयार कराया गया है।
सीएम योगी अपने दौरे के दौरान पिपरौली में राजकीय आईटीआई का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही 10 दिसंबर को वह एमपी शिक्षा परिषद के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू
लखनऊ–सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 26504 लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 9 दिसंबर से गोमतीनगर स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह डालीगंज, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए रात 23:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 26503 सहारनपुर–लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से सुबह 05:05 बजे सहारनपुर से रवाना होकर निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव के बाद दोपहर 14:05 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस 8 कोचों के साथ संचालित होगी।
शामली एनकाउंटर: कुख्यात अपराधी समयदीन ढेर, कर्नाटक कनेक्शन आया सामने
शामली पुलिस ने सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में वांछित बदमाश समयदीन उर्फ सामा को मार गिराया। समयदीन मूल रूप से मोहल्ला रायजादगान, थाना कांधला (शामली) का निवासी था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कर्नाटक के तुमकुर जिले की जनता कॉलोनी ऊरुकेरे में रह रहा था। उसके खिलाफ वहां भी आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के अनुसार वांछित घोषित होने के बाद वह हरियाणा के कैथल में छिपकर रहने लगा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि समयदीन और उसके साथी किसी बड़ी लूट या डकैती की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में वह ढेर हो गया।