जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर एक ऐसी घटना हुई, जिसने कुछ मिनटों के लिए 15 सैलानियों की जान जोखिम में डाल दी। लॉयन सफारी के दौरान जंगल के बीचों-बीच चल रही पर्यटकों से भरी बस में अचानक आग लग गई। उस समय बस पार्क के सबसे संवेदनशील हिस्से में थी, जहां शेर खुले में घूम रहे थे। बस से धुआं उठते ही अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
कैसे टला बड़ा हादसा?
घटना करीब दोपहर 3:30 बजे की है। बस जैसे ही जंगल के अंदर पहुंची, इंजन से पहले हल्का धुआं और फिर तीव्र गंध उठने लगी। देखते ही देखते पूरा केबिन धुएं से भर गया।
दहशत के बीच कई पर्यटक नीचे उतरने लगे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया क्योंकि उसी समय लॉयन ‘शक्ति’ पास की झाड़ियों में टहल रहा था।
दरवाजा खोलना मतलब जान जोखिम में डालना था।
धीरे-धीरे बस में घुटन और चीख-पुकार बढ़ने लगी। ऐसा लग रहा था कि किसी भी पल बस आग की लपटों में बदल जाएगी।
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 15 जानें
ड्राइवर ने तुरंत वायरलेस से कंट्रोल रूम को सूचना दी।
कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने पर्यटकों को शांत कराया और दूसरी बस के जरिए एक-एक कर सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जैसे ही आखिरी पर्यटक बाहर आया, बस में उठता धुआं आग में बदल गया और लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
पार्क की दमकल टीम आग बुझाने में असफल रही, जिसके बाद आमेर से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, लेकिन सुरक्षा पर बड़े सवाल
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटना में किसी भी सैलानी या वन्यजीव को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इस हादसे ने पार्क प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार—
-
सफारी में अभी भी पुरानी बसें चल रही हैं
-
पार्क में फायर फाइटिंग सिस्टम पर्याप्त नहीं है
इससे पहले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में टाइगर सफारी की एक बस का टायर कीचड़ में फंस गया था, जहां सैलानी कई मिनटों तक टाइगर ‘गुलाब’ के बेहद करीब फंसे रहे थे। उस घटना पर भी पर्यटकों ने कड़ा विरोध जताया था।
लगातार दो हादसों से बढ़ी चिंता
दो महीने में दो बड़ी घटनाओं ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पर्यटक सुरक्षा के दावों के बावजूद, इन हादसों ने विभाग की लापरवाही उजागर कर दी है।
पार्क प्रशासन ने कहा है कि—
-
बस को जांच के लिए बाहर कर दिया गया है
-
घटना की पूर्ण समीक्षा होगी
-
आने वाले दिनों में सफारी वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा मानक सख्त किए जाएंगे