प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को माघ मेले के अवसर पर तीर्थराज प्रयाग पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की पावन डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने विधिवत मां गंगा का पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने लेटे हनुमान जी के दर्शन भी किए।
मुख्यमंत्री के संगम स्नान से माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और संतों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया।
स्टीमर से संगम भ्रमण, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना
गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टीमर से संगम की लहरों पर भ्रमण किया। इसी दौरान एक बेहद मनमोहक दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री ने हजारों किलोमीटर दूर साइबेरिया से आए प्रवासी पक्षियों को अपने हाथों से दाना खिलाया। जैसे ही उन्होंने पानी में दाना डाला, विदेशी पक्षियों का झुंड स्टीमर के चारों ओर मंडराने लगा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने संगम तट पर तैनात जल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से माघ मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही घाटों की स्वच्छता और गंगा जल की निर्मलता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
संतों से मुलाकात, धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता
संगम दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी सतुआ बाबा के आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर 51 बटुकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के परिसर का भी निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।