पटना में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर आज से पुलिस विभाग की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। इस अहम बैठक में गृह मंत्री सम्राट चौधरी और डीजीपी विनय कुमार के साथ राज्य के सभी एडीजी, जिलों के एसपी, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में राज्य में बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
इस बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके स्वागत में कोई विधायक नहीं गया, जो पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने इसे संगठनात्मक कमजोरी का इशारा बताया।
राजधानी पटना से एक दुखद घटना भी सामने आई है, जहां पटना एयरपोर्ट पर इलाज न मिल पाने के कारण एक महिला की मौत हो गई। इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं सारण जिले से एक बच्चे को नंगा कर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से प्रस्तावित ‘समृद्धि यात्रा’ की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर यात्रा को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और जिलों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर बिहार में कानून-व्यवस्था, राजनीतिक हलचल और प्रशासनिक गतिविधियां एक साथ तेज होती नजर आ रही हैं।