पटना:
बिहार की नई नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री बने प्रमोद कुमार ने मंगलवार को शंखनाद कर औपचारिक रूप से विभाग का कार्यभार संभाल लिया।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सहकारी समितियों के विकास, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिलाने और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की होगी।
“समितियों का विकास और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता”—प्रमोद कुमार
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सहकारिता विभाग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रिय विभाग है, और इस जिम्मेदारी को वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा—
-
“धान की खरीद में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।”
-
“किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
-
“किसानों को उचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में पैक्स और किसानों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि समस्या और समाधान सीधे सुने जा सकें।
“धर्म में विश्वास है, पाखंड नहीं”—मंत्री का स्पष्ट संदेश
प्रमोद कुमार ने कहा कि वे धर्म में विश्वास रखते हैं, पर पाखंड में नहीं।
उन्होंने कहा—
-
“किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”
-
“नीतीश कुमार की सरकार 25 साल का विकासात्मक लक्ष्य लेकर चल रही है।”
-
“अधिकारियों के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है।”
उन्होंने इसे गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की सरकार बताया।
छठी बार जीते मोतिहारी के विधायक
प्रमोद कुमार मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से लगातार छठी बार जीतकर आए हैं। इस बार उन्होंने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता को 13,563 वोटों से पराजित किया।
-
कुल प्राप्त वोट: 1,06,080
-
राजद प्रत्याशी के वोट: 92,517
उनकी इस लगातार जीत ने मोतिहारी में उनके जनाधार को और मजबूत साबित किया है।