महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। झारखंड का रहने वाला यह युवक अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार द्वारा तीन साल इंतजार करने की सलाह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था। इसी तनाव में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना 30 नवंबर को डोंबिवली इलाके में हुई, जिसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था युवक
मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, युवक अपने ही इलाके की एक लड़की से प्रेम करता था और उसी से शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार का कहना था कि उसे कम से कम तीन साल और रुकना होगा, ताकि वह कानूनी शादी की उम्र 21 वर्ष पूरी कर ले।
परिजनों की यह सलाह युवक को स्वीकार नहीं हुई। वह लगातार मानसिक दबाव में आ गया और स्थिति से निपटने में असमर्थ महसूस करने लगा।
छत से दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी
पुलिस ने बताया कि युवक ने 30 नवंबर को घर की छत में दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। परिवार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अभी तक नाम-पता नहीं किया गया सार्वजनिक
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम और झारखंड में उसका सटीक पता सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।