बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद में अब पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी की एंट्री हो गई है। शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो “फिर यह न कहा जाए कि चेतावनी नहीं दी गई थी।”
दरअसल, यह विवाद सोमवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में एक हजार से अधिक नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे थे। इसी दौरान नुसरत परवीन नामक एक मुस्लिम महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंचीं। वह चेहरे पर हिजाब पहने हुई थीं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिजाब को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह क्या है?” और कथित तौर पर महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटा दिया। इस घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। वीडियो में यह भी देखा गया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री को रोकने का प्रयास करते हुए उनकी आस्तीन खींचते नजर आए, जबकि एक अधिकारी घबराई हुई महिला चिकित्सक को मंच से अलग ले गया।
शहजाद भट्टी का धमकी भरा वीडियो
इस मामले को लेकर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में उसने कहा कि “सबने देखा कि बिहार में एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ कैसा व्यवहार करता है। अभी भी उसके पास समय है कि वह उस बच्ची और उस महिला से माफी मांगे। अगर आज माफी नहीं मांगी गई, तो जिम्मेदार संस्थानों को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहजाद भट्टी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है और उस पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगते रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह खुद को इस्लाम और पाकिस्तान का सिपाही बताता है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद हिजाब विवाद ने अंतरराष्ट्रीय रंग ले लिया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।