उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार रात गैंगवार की एक सनसनीखेज घटना सामने आई। मऊआइमा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, अफसार अहमद देल्हूपुर थाना क्षेत्र के जद्दोपुर गांव का मूल निवासी था और वर्तमान में मऊआइमा क्षेत्र के मरखामऊ गांव में रह रहा था। वह मंगलवार देर शाम सोरांव से बाइक पर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कंचनपुर के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाई और सिर में गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन अफसार को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि हत्या के पीछे गैंगवार की पुरानी रंजिश है। अफसार हाल ही में एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। उस पर मऊआइमा, देल्हूपुर, मानधाता समेत विभिन्न थानों में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2024 को मरखामऊ गांव में चाय की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर नसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नसीम की पत्नी रिजवाना बानो ने अफसार अहमद समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मान रही है कि मौजूदा हत्या उसी घटना से जुड़ी रंजिश का परिणाम हो सकती है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा अफसार अहमद की हत्या की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है।
उरई में शराब पार्टी के दौरान हत्या
उधर, उरई जिले के चुर्खी बाईपास स्थित मरघट के सामने मंगलवार रात शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े में तीन दोस्तों ने मिलकर एक युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।