बिहार के सीवान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच एक जोरदार ब्लास्ट की घटना सामने आई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। धमाके से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पटाखा बम बनाने के दौरान हुआ। मृतक की पहचान मुर्तुजा अंसारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर या परिसर में अवैध रूप से पटाखा बम बना रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
धमाके की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मुर्तुजा अंसारी की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की जगह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर है। उस समय जिले के एसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीएम के कार्यक्रम में मौजूद थे। ब्लास्ट की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई।
एसपी पी.के. झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान हुई इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं, हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीएम का कार्यक्रम तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहा। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।