वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो अमेरिका उसकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा सकता है। ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि वह (ट्रंप) इस मामले से खुश नहीं हैं, इसलिए मोदी उन्हें खुश रखना चाहते हैं।
रविवार को एयर फोर्स वन पर सवार होते हुए पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है तो वह बहुत तेजी से टैरिफ बढ़ा सकते हैं। अमेरिका लगातार भारत से रूस से तेल आयात कम करने का दबाव बना रहा है, जबकि भारत अपने ऊर्जा हितों का हवाला देकर खरीद का बचाव करता रहा है।
मोदी–ट्रंप बातचीत के बाद आया बयान
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में उनकी प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान टैरिफ विवाद के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार जारी रखने पर जोर दिया था।
सोशल मीडिया पर मोदी की सराहना
कुछ दिनों पहले अमेरिकी एंबेसी ने ट्रंप द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा का जिक्र किया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में भारत को शानदार देश बताते हुए कहा था कि अमेरिका को मोदी के रूप में एक महान दोस्त मिला है।
तेल मसले पर फिर चर्चा तेज
वेनेजुएला विवाद के बाद वैश्विक तेल बाजार एक बार फिर चर्चा में है। वेनेजुएला विश्व के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देशों में से एक है, हालांकि अमेरिकी प्रतिबंधों और निवेश की कमी के कारण उसका उत्पादन घटा है।
ट्रंप की इस चेतावनी ने ऊर्जा और व्यापार के मुद्दों पर भारत–अमेरिका संबंधों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।